The Bikaner Theatre Festival is an annual theatrical event imagined and executed by Anurag Kala Kendra. Ever since its inception in the year 2016, the festival has been a passionate celebration that unites drama, literature and other art forms in the desert city Bikaner.

Theatre artists and enthusiasts across the nation come together to perform and celebrate theatre. BTF unites theatres, organizations and individuals throughout the country who seek theatre as the liveliest expression of life. With its successful four editions this festival has gained applauds and acclaim for grand execution.

Theatre personalities like, Nadira Babbar, Ratna Pathak Shah, Sanjana Kapoor, Seema Bishwas, Makarand Deshpande have been a piece of this celebration in past.

6th Bikaner Theatre Festival - BTF 2021

बीकानेर मे हर वर्ष आयोजित होने वाला रंगमंच का सबसे बड़ा आयोजन इस बार 21 से 24 मार्च को आयोजित होने जा रहा है |

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष समारोह में मुंबई, जयपुर, दिल्ली, वाराणसी, भोपाल, गोवा सहित  15 से अधिक नाटक मंचित करवाये जाने का प्रयास है, इसके साथ ही रंग-जगत की ख्यातनाम शख्सियतों के साथ परिचर्चा एवं संवाद के आयोजन भी शहर के विभिन्न स्थलों पर किए जाएंगे|

Please wait while flipbook is loading. For more related info, FAQs and issues please refer to DearFlip WordPress Flipbook Plugin Help documentation.

Schedule - BTF 2021

Click here to download BTF-2021 schedule

Special Wishes for BTF

डॉ.बी.डी.कल्ला
 कला और संस्कृति मंत्री,
राजस्थान सरकार

शुभकामना सन्देश यह मेरे लिए हर्ष का विषय है कि बीकानेर थियेटर फेस्टिवल अपना उत्कृष्ट आयोजन करता हुआ गौरवशाली 6ठें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और मैं भी इसका साक्षी बन रहा हूँ ! गत वर्ष हुए फेस्टिवल के समापन समारोह में मैं भी भागीदार रहा उसकी पावन स्मृतियाँ मेरे दिल-ओ-दिमाग में अभी भी तरोताज़ा है,उस समय कलाकारों का,रंग रसिकों का स्तुत्य उत्साह देख कर मन आल्हादित हो उठा ! वह फेस्टिवल सम्पूर्ण भारत में अपनी विशिष्ट भूमिका बना चुका है जो बीकानेर ही नहीं पूरे राजस्थान के लिए गौरवमय है !  मैं इस आयोजन के आयोजकों का, सहयोगियों का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ कि उनके सामूहिक सद प्रयासों से रंगमंच का यह पुनीत महायज्ञ जिस प्रकार से रंगदर्शकों के  रोम-रोम को पुलकित करता हुआ अपने 6ठें वर्ष को दैदीप्यवान कर रहा है इसी प्रकार क्रमबद्ध करता शिखर की ओर बढ़ता रहे,नयी गाथाएं लिखता रहे ऐसी मैं स्वस्तिकामना करता हूँ !

.

श्रीमती किरण सोनी गुप्ता
निर्देशक पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर

सीधे-सीधे दर्शकों को साहित्य की एक विधा जो त्वरित सम्प्रेषित करती है ,अपने रचे शब्दों को साक्षात करती है ,वो है दृश्य विधा के अंतर्गत एक विधा है नाट्य कला ! नाटक जो संसार रच देता है मंच पर ,हम उसे देखते -देखते गुदगुदाते भी है तो भाव विभोर भी हो जाते हैं अर्थात जीवन के समस्त नौ रस अपनी अल्प अवधि में रचे इस नाट्य रुपी ताने-बाने को देख जहाँ मानसिक रूप से हम स्फूर्ति प्राप्त करते है तो अंतस से सुखद अनुभूति भी ! इसी प्रकार की सार्थकता लिए बीकानेर थियेटर फेस्टिवल अपने 6ठें वर्ष को शोभायमान करता हुआ रंगमंच जगत को ओर समृद्ध कर रहा है इस हेतु आयोजक अनुराग कला केंद्र को ढेरों शुभकामनायें !
मैं अपने विभाग की ओर से इस रंगानुभूति आयोजन का एक हिस्सा बनी हूँ जो सुखद लग रहा है यह हमारे विभाग का एक प्रकार से दायित्व भी बनता है कि हम ऐसे आयोजनों में अपनी सहभागिता निभाए, तो इस रंग आयोजन में हमारे विभाग की सहभागिता इस आयोजन में अपना पूर्ण दायित्व निर्वहन करने को प्रयासरत रहेगा ! फेस्टिवल के प्रति , रंग कलाकरों के प्रति ,रंग दर्शकों के प्रति मैं अपनी अपनी शुभेच्छाएं प्रेषित करती हूँ ! ऐसे आयोजन जनमानस को, समाज को जागरूक कर रहे है ,करते रहेंगे ऐसा विश्वास है ! 

In News

BTF 2021 - Organizer and Supported by

Last Year Invitation Messages