अनुराग कला केंद्र

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी से सम्बद्ध प्रदेश की प्रमुख सक्रीय रंग संस्था अनुराग कला केंद्र, बीकानेर अपनी अनवरत रंग यात्रा के लगभग 61 पड़ाव पूरे करने जा रही है | जीवन को रागात्मकता से जोड़ने और सार्थक रंग-आभास के माध्यम से जीवन को प्रतिभाषित करने का प्रयास करते हुए सन 1957 में अपनी स्थापना से लेकर अनुराग की रंग यात्रा का प्रस्तुतिमान 200 से अधिक नाटकों का मंचन, 100 से अधिक संगीत कार्यक्रमों एवं 50 से अधिक संगीत, सेमीनार एवं नाट्य समारोह के प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन का रहा है |

स्व. निर्मोही व्यास द्वारा संस्थापित अनुराग कला केंद्र ने अब तक के अपने पथरीले रंग सफ़र में न केवल रंगचेतना की निरंतरता को बनाये रखा बल्कि रंगमंच हेतु दर्शकों की प्रबुद्धता का परिपोषण भी किया | बीकानेर के संग्मंचीय विकास में शैली और प्रस्तुतीकरण की रूढ़ता से उत्पन्न हुई एकरसता को अनुराग ने रंगमंच के बदलते स्वरुप के साथ तोड़ने का लगातार प्रयास किया |