Plays

SADHU AUR SUNDARI

साधु और सुंदरी विशुद्ध हास्य नाटक है जिसमें चेला होता है जो भोजन के लालच में साधु बन जाता है परंतु उसे सदमार्ग पर लाने के लिए गुरु प्रेरित करते हैं लेकिन चेला अपने मूर्खतापूर्ण क्रियाकलाप और संवादों से हास्य उत्पन्न करता है इतने में एक सुंदरी आती है जिस पर चेला मोहित हो जाता है सुंदरी को यमदूत सांप बनकर डस लेता है! चेला सुंदरी पर मोहित हो जाता है वह गुरु से कहता है अगर आप सच्चे गुरु हैं तो सुंदरी को जीवित करके दिखाइए गुरु सोचते हैं शिष्यों को सद मार्ग पर लाने के लिए कभी.कभी चमत्कार करने पड़ते हैं!


वह अपनी आत्मा को सुंदरी के शरीर में रख देते हैं जिससे सुंदरी जीवित हो जाती है लेकिन उसका आचरण साधु की तरह होता है यमदूत पुनः आता है और बोलता है कि मुझसे गलती हो गई मुझे किसी दूसरी सुंदरी के प्राण हरने थे परंतु वह देखता है की सुंदर ही तो जीवित है और उसके शरीर में साधु उछल कूद कर रहे हैं इसलिए वह थोड़ी देर के लिए साधु के शरीर में सुंदरी की आत्मा का प्रवेश करा देते हैं जिससे साधु का व्यवहार सुंदरी की तरह हो जाता है संपूर्ण नाटक में विशुद्ध हास्य रस उत्पन्न होता है दोनों का आचरण एक दूसरे के विपरीत होता है साधु सुंदरी की तरह व्यवहार करता है जबकि सुंदरी साधु की तरह अंत में यमदूत आकर सब ठीक कर देता है और नाटक समाप्त हो जाता है नाटक के अंत में भरतवाक्य है जिसमें कलाकारों द्वारा बुंदेली गीत के माध्यम से बुंदेलखंड का यशो गायन किया गया है!