युवा रंग निर्देशकों/नाट्य लेखकों/अभिनेताओं हेतु बीकानेर थियेटर फेस्टीवल 2020 के अन्तर्गत व्यवहारिक नाट्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन |
बीकानेर थियेटर फेस्टीवल अपने पांचवें पड़ाव पर एक रचनात्मक प्रयास करने जा रहा है। इसमें देश के प्रतिभावान युवा रंग निर्देशकों/नाट्य लेखकों/अभिनेताओं हेतु व्यवहारिक नाट्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में 40 वर्ष तक के प्रतिभावान 10 युवा रंग निर्देशकों, 10 नाट्य लेखकों व 10 अभिनेताओं का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभाओं को ख्यातनाम रंग निर्देशकों के सान्निध्य में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। गत वर्षों में इस समारोह के दौरान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक देवेन्द्र राज ‘अंकुर, जयरूप जीवन, अशोक बांठिया, सुरेन्द्र शर्मा, विजय नायक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। साथ ही थियेटर मैनेजमेंट हेतु स्मार्ट की ओर से ख्यातनाम रंग शख्सियत संजना कपूर, सुधनवा देशपाण्डे भी प्रशिक्षण दे चुके हैं।
04 से 08 मार्च, 2020 तक आयोजित होने वाले इस समारोह में दिनांक 05 से 08 मार्च तक सवेरे 8.00 से 10.00 बजे तक बीकानेर में गंगाशहर स्थित टी.एम. ऑडिटोरियम में कार्यशाला आयोजित की जाएगी, इसके लिए प्रतिभागियों को 04 मार्च, 2020 को प्रात: 08.00 बजे तक उपस्थित होना होगा। कार्यशाला में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों को समारोह में मंचित होने वाले सभी नाटकों को देखना आवश्यक होगा। उक्त प्रशिक्षण में इच्छुक प्रतिभाओं को अपना विस्तृत बायोडाटा निचे दिए गए फॉर्म द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2020 तक पंजीयन करवाना होगा।
यह प्रशिक्षण पूर्णतया नि:शुल्क होगा साथ ही सभी प्रतिभागियों को स्थानीय व्यवस्था जैसे आवास, भोजन व परिवहन की व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए responsebtf@gmail.com पर ईमेल करें |
Registration closed.